लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टिया अपने अपने पैतरे अपना रहे है। इसी दरमियान हरियाणा की राजनीति एक नया मोड़ आ गया है। जींद उपचुनाव में मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल की करारी हार के बाद मायावती की पार्टी बीएसपी ने उनके साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है। बीएसपी ने अपने नए सहयोगी दलों का एलान भी कर दिया है। आईएनएलडी के साथ 9 महीने पुराना गठबंधन तोड़ते हुए बीएसपी अब राज्य में बीजेपी के बागी सासंद राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ इस साल होने वाले लोकसभा और राज्यसभा चुनाव लड़ेगी।
बीएसपी के राज्य अध्यक्ष ने कहा, ”मायावती के आदेश पर हमने गठबंधन तोड़ने का एलान किया है। ”नए गठबंधन के बाद बीएसपी हरियाणा में 10 में से 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी, जबकि एलएसपी के हिस्से में 2 सीटें आएंगी। हालांकि विधानसभा चुनाव में बीएसपी राज्य की 90 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं 55 सीटें एलएसपी के हिस्से आएंगी।