मुंगेली : मुंगेली जिले में बच्चा अपहरण करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 7बजे जिले के थाना फास्टरपुर अंतर्गत ग्राम दाबो जुझार भाटा निवासी संजय टंडन का लड़का धैर्य कुमार (1 ) घर के पास खेल रहा था। सुबह लगभग 7 बजे धैर्य कुमार को घर के लोगों ने नहं देखा तो उनके दादा शंभू टंडन सहित पूरे परिवार के लोग बच्चे को खोजने लगे। उस बच्चे को अन्य प्रांत निवासी लगभग 35 वर्ष का अज्ञात युवक रमईपुर की ओर ले जा रहा था।
दावों के रमईपुर के बीच खेत के मेड़ में युवक बच्चे को लेकर छुपा हुआ था तभी गांव के युवकों की अचानक नजर पडऩे पर इसकी जानकारी उनके दादा शंभू टंडन को दी। शंभू टंडन, संतोष टंडन, राजेंद्र खंडेकर, रमेश कुमार सहित गांव के 15-20 युवकों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा तत्पश्चात युवक को थाने में लाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी ने आरोपी केजऊ प्रधान उर्फ रामु कोलता थाना धरमगढ़ जिला कालाहण्डी ओडि़शा के खिलाफ धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया है। घटना की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लगभग 400-500 की जनसंख्या में लोग थाना पहुंच गए। घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध कायम कर रिमांड पर न्यायालय मुंगेली को भेज दिया गया है।
Add Comment