मुंगेली : मुंगेली नगर में कुछ ऐसी भी कालोनियां है जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। प्रशासन द्वारा ऐसी कालोनियां जो निर्धारित मापदंड को पूरा नही करतीं, ऐसी लगभग 19 कालोनियों को अवैध करार दिया है और उनको नोटिस भी जारी किया है। इन कालोनीवासियों ने पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। इन्हीं कालोनियों में से एक नगर के साचीपुरम कालोनी के निवासियों ने बताया कि यहां कम से कम 100 मकान हैं जिनको मूलभूत सुविधाएं अभी तक नहीं मिल पाई हैं और न ही उन कालोनाइजरों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। हमें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वो भी नहीं मिली हैं।
विज्ञापन
दस वर्षों से हम कालोनीवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। चुनाव के समय सिर्फ आश्वासन देकर वोट मांगा जाता है और जीतने के बाद हमारी ओर पलटकर भी नहीं देखते। इसीलिए वार्डवासियों ने चुनाव बहिष्कार करने का मन बना लिया है। इस संबंध में जब संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर रजिस्ट्री के समय ही नगरपालिका द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना अनिवार्य कर दिया जाए तो ऐसे कालोनाइजरों पर पकड़ बनाई जा सकती है।
Add Comment